सहसवान(बदायूं)। सहसवान में सिपाहियों ने अपनी वर्दी की गरिमा की परवाह किए बगैर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। मेडिकल रिपोर्ट में शरीर में अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है। एसएसपी ने दोनो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
सहसवान के गांव मोहउद्दीनपुर गांव स्थित नेहरू इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहाँ सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली में तैनात सिपाही अरुण कुमार व सिद्धार्थ को ड्यूटी पर लगाया गया था लेकिन मंगलवार रात को दोनों शराब के नशे में धुत थे, फिर क्या था। शुरू हो गया सिपाहियों का हाई वोल्टेज ड्रामा। सिपाही वहां से गुजरने वाले लोगों व स्कूल के बच्चों से अभद्र व्यवहार करने लगे, लोगों के साथ गाली गलौच भी की गयी जिससे लोग भड़क गए। सूचना पर पर प्रभारी निरीक्षक सहसवान संजीव शुक्ला, दरोगा राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सिपाहियों के बर्ताब को देखा। उन्होंने दोनों सिपाहियों को पकड़कर पुलिस वाहन में बिठा दिया।
इसके बाद दोनों सिपाहियों को सीएचसी सहसवान लाया गया। यहाँ मेडिकल रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई। मामले की जानकारी जब एसएसपी डॉ. ओपी सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जबकि इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा को जांच सौंपी गई है।