उझानी (बदायूं)। जनपद में भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को उझानी में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल मनमोहक झांकियों ने लोगो को खूब आकर्षित किया। श्रद्वालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में दोनों समुदाय ने सद्भाव की मिसाल कायम की वहीं प्रशासन एवं पुलिस ने पूरी तरह सतर्कता बरती। संवेदनशील इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी गयी।
हनुमान जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम तीन दिन चला। पंचमुखी हनुमान मंदिर की भव्य सजावट की गई। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इसके बाद वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया गया। शाम को महाआरती की गयी और 125 किलों मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं आज सोमवार शाम करीबन 4 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई, प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बाबा ने नारियल फोड़ने के बाद झांकियों का पूजन किया। इसके बाद कछला रोड बाजार के रास्ते साहूकारा, किलाखेड़ा मोहल्ले से बिल्सी रोड, स्टेशन रोड होते हुए हनुमान गढ़ी मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। दातागंज के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सिनोद शाक्य ने पंचमुखी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
शोभायात्रा में भगवान गणेश, राधा कृष्ण, राम दरबार सहित दर्जनभर झांकियां शामिल रही। जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मार्गों पर उपस्थित रही। नगर में जगह जगह फूल वर्षा के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा में बजरंग बली की भक्ति में सराबोर होकर श्रद्धालुगण झूम झूमकर नाचे, साथ ही रंग गुलाल और पटाखा दगाकर लोगों ने जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पानी, जलजीरा, शरबत आदि का प्रसाद वितरित किया।
विराट हनुमान रहे आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में नाचते हुए चल रहे विराट हनुमान लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र रहे। हनुमान के विराट स्वरूप को प्रदर्शित करने वाले कलाकार बंटी तिलकधारी को विशेष तौर पर दिल्ली से बुलाया गया था। बंटी का कास्ट्यूम ऐसा था जो हनुमान स्वरूप को विराट बनाता है। हनुमान के कास्ट्यूम व मुकुट आदि में वे करीब आठ फुट के विराट हनुमान प्रतीत होते हैं। उनके साथ सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए लोगों की भीड़ उनके इर्द-गिर्द लगी रही।
साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल
शोभायात्रा में प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम की गई। बिल्सी रोड से गुजरते हुए अयोध्या प्रसाद कॉलेज के पास शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए फूल बरसाए। वहीं देर शाम शोभायात्रा आगे बढकर जब कुरेशियान मस्जिद पर पहुँची तो बजरंगी के भक्त डीजे की आवाज पर थिरक रहे थे इसी बीच मस्जिद में अजान शुरू हो गयी, अजान की आवाज कुछ देर के लिए डीजे बंद कर दिया। साल 2013 में इसी जगह शोभायात्रा पर भारी पथराव हुआ था। इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, उस दौरान कई दिनों तक तनाव के हालत बन गए थे, पीएसी को भी तैनात करना पड़ा वहीं आज आपसी भेद को भुलाकर दोनों समुदाय के लोग आस्था के रंग में रंगे नजर आये। इस कदम की कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने भी प्रशंसा की।
पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में हनुमान शोभायात्रा पर पथराव के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है जिसके मद्देनजर नगर में पुलिस द्वारा शोभायात्रा निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। शोभायात्रा में कोतवाल हरपाल सिंह बालियान, सुभेन्द्र गोपाल समेत चार सीओ और पांच थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। हर झांकी के साथ पुलिसकर्मी चलते हुए नजर आए। बिल्सी रोड पर निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया है। यहाँ छतों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जनपद पुलिस पूरी तरह से चौकस दिखाई दी।
इस दौरान समिति के सरंक्षक हरीओम गर्ग और संजय मित्तल, अध्यक्ष उमाशंकर गोस्वामी, उपाध्यक्ष नितिन साहू, उपमंत्री भीमसेन मेहंदीरत्ता, सरंक्षक बिहारी लाल गर्ग, उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपमंत्री रजत साहू, मंत्री सुनील कुमार सचदेवा, पुजारी शैलेन्द्र शर्मा, शुभम गर्ग, सतेन्द्र गुप्ता, रोहन शर्मा, शंकर गुप्ता, किशन चन्द्र शर्मा, मोहित शर्मा, अंकित वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।