मुजरिया (बदायूं)। बदायूं-दिल्ली हाईवे पर मुजरिया थाने के समीप मंगलवार सुबह ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी सुशीला पत्नी किशोरी सिंह 70 वर्ष गाँव के ही प्रमोद(30) पुत्र हरिश्चंद्रव और अनार सिंह(46) पुत्र श्रीपाल के साथ मुजरिया से गाँव जा रही थीं। करीबन 10 बजे थाने के समीप चौराहा पार करने को बाइक मुड़ी तभी सहसवान की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर क्षत-विक्षत हो गये।
हादसा की खबर सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया। इस बीच चालक थाने के सामने ट्रक को छोड़कर भाग निकला। गाँव के तीन लोगों की मौत एक साथ होने की सूचना इलाके में फैल गयी। जो जैसे था वह थाने पर पहुंच गया, मृतकों के स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे। इस बीच बड़ी संख्या में लोगों के आने से हाइवे पर दोनों ओर यातायात बाधित हो गया। सीओ सहसवान चंद्रपाल सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर हाइवे पर मौजूद लोगों को हटवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करायी।
बताया जाता है कि सुशीला अपने बेटे बदन सिंह के साथ दवा लेने मुजरिया आई थीं। वहां उनके गाँव के प्रमोद और अनार सिंह मिल गए जबकि बदन सिंह को किसी काम से वहां ठहरना था। इसीलिए सुशीला उनके साथ गाँव जा रही थीं। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद प्रशासन की ओर से सीएम कार्यालय को भी इस बाबत सूचना दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।