बिसौली (बदायूं)। गर्मी बढ़ते ही बिजली का संकट खड़ा हो गया है। शहर से लेकर कस्बा क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति इन दिनों प्रभावित है। सबसे बदतर स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की हो गई है। वहीं बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य बीते गुरुवार आधी रात समर्थकों के साथ बिजलीघर पहुंच गए। यहां उन्होंने बिजलीकर्मियों से मारपीट , गाली गलौच की। इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी है। जनप्रतिनिधि यही नहीं रुके, आरोप है कि उन्होंने सबस्टेशन ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा का हाथ मरोड़कर जातिगत टिप्पणी भी की। पीड़ित एसएसओ ने कोतवाली पहुंचकर सपा विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सपा विधायक संग अन्य लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया।
बिजली कटौती से नाराज सपा विधायक आशुषोष मौर्य आधी रात बाद समर्थकों के साथ बिजलीघर जा पहुंचे। बिजलीघर के एसएसओ अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात 12 बजे विधायक टाउन बिजलीघर पर आए, उनके पूछने पर मैंने मैंने अपना परिचय दिया। उन्होंने अपनी गाड़ी का गेट जोर से खोला, जो मेरी कमर में लगा। विधायक ने मेरा नाम सुनकर कहा कि पंडितों ने देश बर्बाद कर दिया। यहां भी पंडित ही मिला।
बिजली का रोस्टर दिखाने को कहा और बिजली न आने का कारण पूछा। मैंने बताया कि बिजली नहीं आ रही है। जैसे ही आती है तुरंत शुरू कर देता हूं। इसी बात पर मुझे गंदी-गंदी गालियां दी। मैंने गालियां देने से मना किया, तो मेरा हाथ मरोड़ दिया और मुझे घूसा मारा। यहां हंगामा होता संविदा कर्मी ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना चाही तो विधायक के साथ आये ड्राइवर एक अन्य ने मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सपा विधायक एसएसओ के साथ अभद्रता करते व खीचंतान करते दिख रहे हैं।
घटना की जानकारी पर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ प्रदेश संगठन मंत्री हरिश्चंद यादव ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व दबंग लोग विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट व अभद्रता का व्यवहार गलत है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं शुक्रवार सुबह एसएसओ अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। सीओ बिसौली शक्ति सिंह का कहना है कि एसएसओ की ओर से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर हमला करने, कागजों को फाड़ने समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनाक्रम की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी है। साथ ही विधायक के बदायूं से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है। वह बिना थाना पुलिस की अनुमति के जिले से बाहर नहीं जा सकेंगे।
इधर विधायक का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा कोल्डस्टोर की सप्लाई दी जा रही थी जबकि इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी। इसी बात को लेकर जब वे वहां गये तो उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने अपने साथ अभद्रता की तहरीर दी। हालाँकि पुलिस का कहना है कि विधायक की कोई तहरीर नहीं मिली है।