बदायूं। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोमवार को कछला के भागीरथी समेत जनपद के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। घाटों पर सुबह से ही गंगा मैया की जय के जयकारे गूंजते रहे। हालाँकि इस दौरान हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी।
बिसौली के बुधबाजार निवासी 17 वर्षीय विवेक पुत्र प्रमोद मौर्य व 19 वर्षीय आकाश पुत्र भुवनेश श्रीवास्तव बाइक से कछला में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। दहेमू के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइक टकरा गई जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर भाग गया। राहगीरों की मदद से दोनों युवको को उझानी सीएचसी लाया गया लेकिन यहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दोनों के घर पर कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाने के हिम्मतपुर गांव का देवराज (20) परिवार के साथ कछला घाट पर गंगास्नान को आया था। सभी घाट पर गंगा स्नान करने लगे। कुछ देर बाद देवराज गहरे पानी में चला गया, परिजनों ने शोर मचाया लेकिन तब एक वो डूब गया। गोताखोरों ने बमुश्किल उसे निकाला लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। परिजन उसे सीएचसी सोरों ले गए लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।
इसके अलावा कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया वाकरपुर निवासी 45 वर्षीय राकेश यादव अपने बहनोई थाना मुजरिया के गांव फैजुल्लागंज निवासी सोमवीर पुत्र लाल सिंह और भतीजे 27 वर्षीय राजीव यादव पुत्र शेर सिंह के साथ कादरचौक-कासगंज जनपद के बार्डर के टिकुरी नगला घाट पर गंगा स्नान करने गए थे।
स्नान के दौरान सोमवीर डूबने लगे तो उन्हें बचाने को राकेश और राजीव भी गंगा में कूद गए। स्नान कर रहे लोगों ने साड़ी के सहारे सोमवीर को बाहर निकाल लिया लेकिन उन्हें बचाने गंगा में कूदे दोनों शख्स का पता नहीं चला। काफी देर बाद गोताखोरों ने राकेश को गंगा नदी से निकाल लिया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि राजीव की तलाश चल रही है। परिजन राकेश को उझानी सीएचसी भी लकर आए लेकिन यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।