उझानी (बदायूं)। नगर के मोहल्ला श्री नारायणगंज में शनिवार शाम एक साथ तीन अर्थी अंतिम संस्कार के लिए निकली तो हर आंख नम थी, हर तरफ सिर्फ लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। फौजी की पत्नी-बेटे और पिता की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मौत हुई थी।
हादसा शुक्रवार सुबह करीबन 6 बजे पंजाब के जनपद संगरूर में पटियाला-बठिंडा नेशनल हाईवे पर हुआ। मोहल्ला श्री नारायणगंज निवासी दिनेश बाबू पराशर पुत्र लातूरी प्रसाद पराशर(50) का छोटा बेटा अतुल पराशर पंचकूला के चंडीमंदिर छावनी में तैनात था, हाल ही में उनका ट्रांसफर राजस्थान के गंगानगर में हो गया। शुक्रवार सुबह अतुल पराशर अपने पिता दिनेश बाबू पराशर, 35 वर्षीय पत्नी मोना पराशर और अपने दो बेटों 8 वर्षीय अमोघ पराशर, 3 वर्षीय बेटे अध्रव पराशर के साथ आई-10 गाड़ी में सवार होकर पटियाला से बठिंडा की तरफ जा रहे थे।
जब वह पटियाला रोड पर मौजूद इंजीनियरिंग कालेज के समीप पहुंचे तो पुलिया पर बने पिलर से अचानक कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार सड़क से नीचे पुलिया में जा गिरी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हादसा किसी जानवर के सामने आने की वजह से हुआ।
हादसे में फौजी के पिता दिनेश बाबू पराशर, पत्नी मोना पराशर व छोटे बेटे अध्रव पराशर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अतुल पराशर व अमोघ पराशर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल संगरूर लाया गया, जहां से उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया। फिलहाल चंडीगढ़ पीजीआई में दोनों का इलाज चल रहा है।
वहीं शनिवार शाम को तीनों का शव घर पहुँचा तो माहौल गमगीन हो गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गयी, तीनों की आखिरी झलक के लिए रिश्तेदार समेत नगर के लोग उमड़ पड़े। भयावह मंजर देखकर मौजूद लोगों की सिसकिया बंधने लगी। तीनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।