बदायूं। रविवार सुबह कोतवाली पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक किसी ने सूचना दी कि सादा लिबास में एक दरोगा वाहनों के चालान काटने के नाम पर वसूली कर रहा है और उस दरोगा को पहले कभी इधर देखा नहीं गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और उसे पकड़कर कोतवाली ले गई। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।
मामला रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे का है। शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे पर सफेद शर्ट, पेंट और ‘इंडियन आर्मी’ लिखी कैप पहने एक शख्स सड़क किनारे वाहनों को हटा रहा था, इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को चालान का डर दिखाकर रुपये भी वसूल लिए। इसके बाद वह सकरी क्लीनिक के सामने पहुँचा तो वहां खड़े वाहनों के फोटो खींचने लगा। क्लीनिक के स्टाफ ने जब सवाल किए तो उसने खुद को रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा बताया। हालाँकि स्टाफ को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ और पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना पर रोडवेज चौकी इंचार्ज अरविंद कन्नौजिया पहुँच गए। पुलिस ने कोतवाली लाकर पूछताछ की तो नकली दरोगा ने अपना नाम शाहिद बताया बताया। उसने कहा कि एसओजी टीम में उसका एक रिश्तेदार है। फिलहाल पुलिस नकली दरोगा की कुंडली निकाल रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।