बदायूं। बरेली-मथुरा मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 6 मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा करीबन 3 बजे सिविल थाना क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। श्रद्धालु ज्येष्ठ की पूर्णिमा पर कछला घाट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा स्नान करने गए थे। ट्रैक्टर-टॉली में करीबन 30 श्रद्धालु सवार थे। गंगा स्नान के बाद बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस गांव को चल दिए। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से एक डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली सवार लोग सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। थोडा आगे जाकर डीसीएम भी सड़क किनारे पलट गयी।
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग राहत व बचाव में जुट गए। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। टैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुँच गए जहाँ कोहराम मच गया।
हादसे में मौत
घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव औरामई निवासी पूनम(32 वर्ष) पत्नी सुधीर, सहदेव(12) पुत्र ब्रह्मानंद, सुषमा देवी(60) पत्नी लेखराज, संगीता (25) पुत्री महेंद्र, गाँव नवाब नगला निवासी अनीता (40) पत्नी वीरपाल और हजरतपुर थाना क्षेत्र के गाँव वमनपुरा निवासी मीरा पत्नी ग्रीश को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने जाना मरीजों का हाल
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुँचे। जहाँ उन्होंने मरीजों का हाल जाना, उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज कल रहा है, हादसे की वजह पूछताछ के बाद सामने आएगी, डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के समुचति प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।