उझानी (बदायूं)। भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया गया।
थाना परिसर में मगंलवार शाम एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान व थाना प्रभारी हरपाल बालियान ने व्यापारियों, पालिका सभासद, ग्राम प्रधानो और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी सिटी ने बताया कि अग्निपथ योजना पर कुछ अराजक तत्व युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। इस योजना के विरोध में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी युवा इन प्रदर्शन का हिस्सा बनता है ऐसे में युवाओं का भविष्य खराब हो जाएगा। ऐसे में अपने अपने गांव व मोहल्ले में युवाओं व अभिभावक अपने बच्चों को समझाएं कि वो किसी बहकावे में न आएं।
कोचिंग संस्थानों के संचालकों को चेतावनी
थाना प्रभारी हरपाल बालियान ने बताया कि दो दिन पहले नगर के कोचिंग संचालकों को सरकार द्वारा इंडियन आर्मी भर्ती की योजना अग्निपथ के संबंध में अवगत कराया गया है। साथ ही इस संबंध में छात्रों को इसके लाभ से अवगत कराने के लिए कहा गया है। कोचिंग संस्थानों का कोई भी छात्र अगर आन्दोलन में शामिल होता है तो कोचिंग संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
कोर्ट में है नूपुर शर्मा विवादित टिप्पणी प्रकरण
हरपाल बालियान ने बताया कि नूपुर शर्मा प्रकरण अब न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने जरूरत है। अफवाहों से बचिए ताकि समाज में तनाव न हो। अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
न हो अतिक्रमण, सीसीटीवी लगाएं व्यापारी
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने कहा कि शासन के निर्देशों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है इसके बावजूद कुछ लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिसका भी कोई अतिक्रमण है, वह स्वयं हटाएं यदि नहीं कोई हटाता है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि नगर में सभी मुख्य जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं जिससे लगातार मोनिटरिंग हो रही है। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी लगवाएं जिससे अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
अढौली रेलवे फाटक पर लगता है जाम
बैठक के दौरान लोगों ने बताया गया कि उझानी रेलवे स्टेशन के अढौली फाटक पर मालगाड़ियों में लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता है। इसके लिए जब ट्रक स्टेशन पर पहुंचते हैं तो फाटक के आसपास से कादरचौक रोड तक वाहनों की कतार लग जाती है। इस वजह से घंटों तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। एसपी सिटी ने इस समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।