उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में दहेज की मांग की वजह से एक बेटी की शादी टूट गई। सगाई व तिलक कार्यक्रम के बाद दहेज की मांग को पूरा करने में असमर्थ होने पर फोन पर वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे लड़की पक्ष में हड़कंप मचा हुआ है। लाचार पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस की चौखट पर दस्तक दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव का है। गांव निवासी मुकेश सागर ने बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र के गाँव पवसरा निवासी सचिन पुत्र महिपाल से तय किया था। इसके बाद जून महीने गाँव में ही कार्यक्रम आयोजित कर सगाई व तिलक कार्यक्रम की रस्में भी कर ली गई। परिवार के लोग बेटी की धूमधाम से शादी करने के लिए व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
मुकेश सागर ने बताया कि तिलक में एक लाख 50 हजार रुपए नकद, अंगूठी और सामान ससुरालियों को देकर रस्में पूरी की। 2 जुलाई को शादी तय हो गई। पिता शादी की तैयारी में कार्ड बांट रहा था तो एक फोन ने शादी की खुशियां में रुकावट कर दी। वर पक्ष ने बतौर दहेज मोटी रकम की डिमांड की तो गरीब पिता ने असमर्थता जताई इससे वर पक्ष नाराज हो गया। इस मामले को लेकर परिवार के लोगों ने आपस में बातचीत भी की लेकिन वर पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और शादी से मना कर दिया। जिससे पूरा परिवार तनाव में है तो पुत्री हताश है।
न्याय के लिए पुलिस की चौखट पर परिवार
मुकेश सागर ने बताया कि दोनों परिवार के एक करीबी के मुताबिक वर पक्ष को दूसरी जगह से ज्यादा दहेज मिल रहा है, इसीलिए शादी तोड़ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने युवक के पिता समेत 7 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।