कछला(बदायूं)। ऑनलाइन पढ़ाई और सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए एक कॉलेज के व्हाट्सअप ग्रुप में किसी ने अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके बाद बवाल मच गया। व्हाट्सएप ग्रुप में करीबन 20 छात्राएं और शिक्षक शामिल हैं। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान महामारी से बचाव के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद हुए थे। ऐसे में पढाई के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया गया। तमाम स्कूल-कॉलेज ने इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए। जिन पर शिक्षक तमाम जाकारियां मुहैया करवाते हैं। मंगलवार रात करीबन 9 बजे को कछला के गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय के एमए फाईनल की छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप में मोहम्मद इरशाद नाम के एक शख्स ने अश्लील वीडियो डाल दी।
वीडियो पोस्ट होते ही ग्रुप पर बवाल हो गया, अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षकों को फोन कर आपत्ति व्यक्त की और आरोपित खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कई छात्राओं ने भी गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कार्यवाही करते हुए आरोपित को ग्रुप से रिमूव कर दिया गया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. फैजान अहमद ने बताया कि जिस नम्बर से मैसेज भेजा गया उसे किसी छात्रा का समझकर ग्रुप से जोड़ा गया। छात्रा से बात की तो पता चला कि ये उसका मोबाइल नम्बर नहीं है। इस सम्बन्ध में तहरीर दी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।