उझानी। उझानी पुलिस क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदातों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान गायब कर दिया। लगातार घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार प्रश्न चिन्ह उठने लगे हैं।
शहर के मोहल्ला नगला शर्की निवासी शरद राठौर की उझानी में बरी बाईपास रोड पर पैंथर ई रिक्शा नाम से दुकान है। सोमवार रात चोर दुकान के पीछे लकड़ी की सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गए। इसके बाद दीवार तोड़कर जीने का दरवाजा खोल दुकान में दाखिल हो गए। चोरों ने यहाँ दुकान के काउंटर का लॉक तोड़ नकदी चुरा ली, साथ ही इनवर्टर-बैट्रा और ई-रिक्शा बैट्री के तीन सेट, चार्जर, स्पेयर पार्ट्स भी गायब कर दिए।
इसके बाद चोरों ने दुकान के भीतर से शटर का लॉक तोड़ दिया और एक नया ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को उस समय हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा। बाहर से बंद ताला खोलकर शरद अंदर पहुंचा तो दुकान का दृश्य देकर हैरान रह गया। दुकानदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
शरद ने बताया कि चोर ई-रिक्शा सेट की 12 बैट्री और काउंटर में करीबन 15 रुपए कैश ले गए हैं। दुकान में तीन नए ई-रिक्शा खड़े हुए थे जिसमे से एक गायब है। इस चोरी से करीबन 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पढ़िए: लाखों की चोरी का खुलासा नहीं कर पा रही उझानी पुलिस, पीड़ित परिवार ने की एसएसपी से मुलाकात
इसी प्रकार चोरों ने मुनेश राठौर की धर्मकाँटा की दुकान को निशाना बनाया। चोर सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गए और फिर जीने की दीवार तोड़कर हाथ डालकर दरवाजा खोल लिया। यहाँ से चोर 8 हजार रूपए नकद और तीन बड़े बैट्रा, एक इनवर्टर ले गए। मुनेश ने बताया कि पिछले साल दिसम्बर में उनकी दुकान में चोरी हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।
पड़ोस के गोदाम से लाए थे सीढ़ी
दोनों ही दुकानों में वारदात को अंजाम देने के लिए चोर पडोस के ही कृपाशंकर शर्मा के गोदाम से सीढ़ी लाए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की छानबीन की तो एक खाली पड़े प्लाट से सीढ़ी बरामद हुई। दोनों दुकानदारों ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।