उझानी। कोतवाली में मुंशी और महिला सिपाही के बीच हाथापाई के बाद एक ऑडियो और वीडियो सामने आया है। एसएसपी ने इस अनुशासनहीनता पर दोनों को लाइन हाजिर तो कर दिया है लेकिन वायरल ऑडियो-वीडियो से लगता है कि दोनों के बीच काफी वक्त से तनाव चल रहा था। महिला सिपाही कोतवाली में जात-बिरादरी का आरोप लगा रही है, साथ ही इंस्पेक्टर पर चार बार पेशी के बावजूद सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। जवाब में इंस्पेक्टर भी कहते हैं कि यहाँ तो ऐसे ही चलेगा।
बीते सोमवार को महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा ने मुंशी गुलाब सिंह को कार्यालय में थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। वायरल ऑडियो-वीडियो इसी घटनाक्रम से सम्बंधित हैं। वीडियो में मुंशी गुलाब सिंह अपनी कुर्सी पर बैठा है जबकि महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा किसी महिला सिपाही का जिक्र करते हुए कहती है कि बिना छुट्टी के उसे जाने दिया और वो अगले दिन भी नहीं आई। थोडा बहुत चल जाता है लेकिन बिना छुट्टी के इतना फेवर करते हो। इस पर मुंशी ने स्पष्ट कहा कि यह मेरा अधिकार है कि मै किसी को 4 दिन, 10 दिन या 12 दिन जाने दूँ। ये मेरा अधिकार है, मेरा रिक्स है, मेरी नौकरी फंसेगी इसलिए तू मेरे काम में इंटरफेयर मत कर।
इस वीडियो में मुंशी और महिला सिपाही की बातचीत से लगता है कि यह दोनों के बीच हुई हाथापाई से पहले का है। वीडियो के साथ ही एक ऑडियो भी सामने आई है। इसमें मुंशी गुलाब सिंह कहता है कि एक थप्पड़ इसने मारा तो एक मैंने मार दिया, अब हिसाब बराबर हो गया। ऑडियो में महिला सिपाही इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह से कहती है कि सर मैं आपके सामने 4 बार पेश हो चुकी हैं लेकिन आपने कुछ नहीं किया। मुंशी की जो बात नहीं मानता उसे टॉर्चर किया जाता है और जो उनकी सुनता है उसे बिना छुट्टी के जाने दिया जाता है।
सिपाही ने यह भी कहा कि यहाँ जात-बिरादरीवाद चल रहा है जवाब में इंस्पेक्टर ने कहा कि यहाँ तो ऐसा ही चलेगा, तुम जैसे जलते रहो। ऑडियो में महिला सिपाही कई बार अपनी पेशी और जात-बिरादरीबाद की बात दोहराती है। वहीं इंस्पेक्टर कहते हैं कि तेरे अलावा किसी ने कहा कि जात-बिरादरीवाद कर रहा है शैलेन्द्र। जबान संभाल कर बात किया कर। जबकि आखिर में इंस्पेक्टर कहते हैं कि यहाँ ऐसे ही चलेगा।
तो काफी पहले से पक रही थी खिचड़ी?
मुंशी और महिला सिपाही के बीच हाथापाई की इस ऑडियो-वीडियो से यह बात स्पष्ट है कि दोनों के बीच काफी वक्त से तनाव की खिचड़ी पक रही थी और इस मामले की जानकारी इंस्पेक्टर को भी थी। महिला सिपाही की माने तो उसने 4 बार इंस्पेक्टर से मुंशी की शिकायत की थी लेकिन इस तनाव की उच्चाधिकारियों को भनक तक नहीं लगने दी गयी। हाथापाई के घटनाक्रम वाले दिन करीबन एक घंटे तक कोतवाली में ड्रामा हुआ, इसकी शिकायत भी महिला सिपाही ने खुद बदायूं पहुंचकर एसएसपी से की थी।
इस स्सम्ब्न्ध में एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी ने जांच आदेश दिया है। मंगलवार को उझानी कोतवाली पहुँचकर जांच की गयी थी। जांच में सभी तथ्यों को शामिल किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
कोतवाली से प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू तेवतिया नामक महिला सिपाहियों अलग अलग जगह तबादला कर दिया गया था। प्रतिष्ठा शर्मा को जरीफनगर तो अंशू तेवतिया को शहर कोतवाली भेजा गया। बताया जाता है कि दोनों सिपाहियों की आपस में बनती नहीं थी इसीलिए उन्हें हटाया गया। सोमवार करीबन एक बजे प्रतिष्ठा शर्मा मुंशी गुलाब सिंह के पास पहुंची और उससे बहस करते हुए तबादला कराने का आरोप लगाया।
वहीं मुंशी ने जब इसका विरोध करते हुए तबादले कराने की बात से इनकार किया तो प्रतिष्ठा ने मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गयी। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग किया। मामला एसएसपी तक पहुँचा तो दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।