उझानी(बदायूं)। उझानी के लापता युवक हिमांशु की हत्या के मामले ममता को शर्मसार कर देने वाला खुलासा हुआ है। माँ ने किरायेदार प्रेमी के साथ अवैध सम्बन्ध की वजह से हिमांशु की हत्या की साजिश रची थी। बाद में प्रेमी ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। युवक का शव जरीफनगर थाना क्षेत्र में शव पड़ा मिला था।
क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी 16 वर्षीय हिमांशु पुत्र नत्थू रविवार सुबह करीबन 9 बजे ई-रिक्शा लेकर निकला था। जब रात में वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सोमवार सुबह पिता नत्थू ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं शाम करीब पांच बजे जरीफनगर थाना क्षेत्र में गांव अजीजपुर के पास खेत हिमांशु का शव मिला। सूचना के बाद हिमांशु के पिता ने शव की शिनाख्त की।
चूँकि हिमांशु की किसी से रंजिश नहीं थी, हत्या के बाद ई-रिक्शा भी गायब था। ऐसे में पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या के पहलू पर जांच की लेकिन यहाँ कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। जांच में यह भी पता चला कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी ब्रह्मपाल मृतक हिमांशु के घर में किराये पर रहता है। ब्रह्मपाल उझानी सीएचसी में ईको कार चलाता है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने हिमांशु और ब्रह्मपाल का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो उनकी लोकेशन ने पुलिस को बड़ा सुराग दे दिया। इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपाल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
प्रेमी के साथ रहना चाहती थी माँ
मृतक हिमांशु की माँ ममता के ब्रह्मपाल से अवैन्ध सम्बन्ध हैं। इसकी भनक हिमांशु को लग गयी थी जिस कारण घर में आए दिन विवाद रहता था। इसके चलते ममता ने बेटे हिमांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। ममता ने ब्रह्मपाल से कहा कि हिमांशु की वजह से हमारा साथ रहना मुश्किल है, उसे हटा दो तो मैं साथ रहने को तैयार हूँ।
ब्रह्मपाल ने बताया कि वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने हिमांशु को अपने साथ दामाद राजू पुत्र हरी सिंह, पटपड़गंज थाना सहसवान ले गया था। यहाँ ई-रिक्शा खड़ा कर तीनों बाइक से दहगवां पहुंचे और शराब पी।
रस्सी से गला दबाकर की हत्या
हिमांशु जब नशे में चूर हो गया तो ब्रह्मपाल और राजू उसे जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव अजीजपुर के पास खेत में ले गए। यहाँ उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसके कपडे उतारकर खेत में ही छुपा दिए थे, बाद में दोनों घर लौट आए। ब्रह्मपाल ने हिमांशु की मौत की सूचना उसकी माँ को दी।
20 साल पहले हुई थी शादी
हिमांशु के पिता नत्थू ने पहली पत्नी की मौत के बाद पश्चिम बंगाल की ममता से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद दोनों के दो बेटे हुए जबकि पहली पत्नी की एक बेटी है। पुलिस के खुलासे से नत्थू हैरान हैं, उनका कहना है कि हिमांशु की हत्या में ममता की कोई भूमिका नहीं है।
वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की माँ ममता और ब्रह्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी राजू के घर से ई-रिक्शा बरामद हुआ है, राजू अभी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।