सहसवान। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर हरना तकिया गांव में सोमवार दोपहर एक प्रेमी युगल के शव फंदे से लटके मिले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवा कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। दोनों की शिनाख्त कर ली गयी है, युवती शादी-शुदा थी, जबकि युवक अविवाहित है। दोनों ही अपने घर से गायब थे।
बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर अली कबीर की जियारत के सामने आम के बाग का है। यहां फोरलेन हाईवे से मात्र 50 कदम की दूरी पर सोमवार की दोपहर करीब दो बजे आम के पेड़ पर प्रेमी युगल लटके मिले। ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटका हुआ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ चंद्रपाल सिंह, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुँच गए। युवक-युवती के शव युवती की साड़ी से ही एक दूसरे के गले में लटके हुए थे। पुलिस ने साड़ी को काटकर शवों को नीचे उतारा।
उनके जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती की पहचान प्रेमवती आयु 20 वर्ष पत्नी जयवेंद्र निवासी ग्राम धनी पट्टी मजरा नगरिया खनू थाना हजरतपुर जनपद बदायूं और गांव घसा कल्याणपुर थाना गढ़िया रंगीन जनपद शाहजहांपुर निवासी लंकुश आयु 27 वर्ष पुत्र विदुरपाल के तौर पर हुई।
शिनाख्त होने के बाद जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गई। वहां से पता चला कि प्रेमवती दो दिन से लापता थी, स्वजन ने थाने में लंकुश के खिलाफ शिकायत भी की थी। प्रेमवती शादीशुदा है और अपने मायके से प्रेमी के साथ चली गई थी। उनके पास से दिल्ली के आनंद विहार से बदायूं का टिकट मिला है।
टिकट मिलने से आशंका जताई जा रही है कि दोनों पहले दिल्ली गए। इसके बाद अब वह वापस आ गए, इसी दौरान उन्होंने खाली बाग सूनसान जगह में देख कर वहीं उतर गए और फांसी लगाकर जान दे दी या फिर किसी ने उन्हें यहां पर मौत के घाट उतार दिया और फिर शव फंदे पर लटका दिए।
सहसवान कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया युवक युवती के शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर गया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।