बदायूं। चूहे जिस घर या दुकान में रहते है, वहां लोगों का परेशान होना पड़ता हैं क्योंकि इनके होने से नुकसान होना तय है। ऐसे में लोग चूहों को पकड़ने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते हैं और बाद में उन्हें कहीं दूर छोड़ देते हैं लेकिन शहर में एक शख्स ने क्रूरता के साथ चूहे की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है।
शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी एनिमल एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति पिंजड़े में चूहा पकड़कर लाया। इसके बाद उसने चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
उधर विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेगा। जो कर मिले कर लेना क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया जिसमे उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। इसके बाद विकेंद्र मृत चूहे को लेकर थाने पहुँच गए और मनोज कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की। उन्होंने कहा कि मैं चूहा कोतवाली में दे रहा हूं। इसका पोस्टमार्टम किया जाए, साथ ही आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जाए।
विकेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पनवड़िया निवासी मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने चूहे को पोस्टमार्टम के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजा है। इस संंबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।