उझानी। नगर के ज्ञान बैंकेट हॉल में कानूनगो के बेटे की शादी में लाखों रुपयों की नकदी और जेवरात भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला गौतमपुरी बरी बाइपास निवासी वीरेन्द्र पाल राजस्व विभाग में कानूनगो हैं, शनिवार रात को उनके बेटे सुमित की शादी समारोह का कार्यक्रम ज्ञान बैंकट हाल में आयोजित हुआ। वीरेन्द्र पाल ने बताया कि बैंकेट हॉल के कमरों में सामान रखने के बाद ताला लगा दिया था। इसके बाद सभी वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए। रात करीबन 1 बजे जब लोग कमरों की ओर वापस लौटे तो उनके ताले टूटे हुए थे, जब कमरों के अंदर जाकर देखा तो वधू पक्ष के लगभग सोने की आधा दर्जन से अधिक अंगूठियां समेत अन्य जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपया की नकदी गायब थी जबकि वर पक्ष का पांच तोला सोना गायब था।
जैसे ही इस घटना की जानकारी समारोह में शामिल लोगों को लगी वैसे ही अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बैंकट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे थे। आशंका है इन युवकों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
हालाँकि शादी समारोह से रुपय व जेवर पार होने की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई बैंकेट हॉल में ऐसी वारदात हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर नही मिली है। मामले की जांच की जा रही है, शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की जाएग।