उझानी। उझानी में सड़क मयखाना बन गयी है, खुलेआम जाम छलक रहे हैं। कार की छत पर भी पैग बनाए जा रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर खासी नाराजगी है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में बदायूं मार्ग, मोहल्ला अयोध्या गंज गली पर एक कार खड़ी है, जिसकी छत पर एक के बाद एक ग्लास रखकर पैग बनाए जा रहे हैं। वीडियो तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो बीते कई दिनों से इसी तरह का सिलसिला चल रहा है। सोमवार रात भी शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों ने यहाँ कार खड़ी कर बीयर पी थी।
नगर में बदायूं मार्ग पर देशी-अंग्रेजी और बियर की दुकान है। शाम ढलते ही लोग शराब खरीदकर ठेकों के आसपास ही शराब पीते हैं। इससे पूरा इलाका मयखाना बन जाता है। विद्युत उपकेन्द्र और पंजाबी कॉलोनी के मोड़ पर भी शराब शौकीनों का खासा जमावड़ा रहता है। नियम के मुताबिक सार्वजनिक जगह पर शराब पीना अपराध है। साथ ही किसी दुकान पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद यहाँ कई दुकानों व ठेलों पर शौकीनों को खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है।
सड़क-गलियों में शराब और बीयर की बोतल व केन दिखाई पड़ती हैं। कभी-कभी यहां लोग शराब पीकर आपस में लड़ते भी हैं तथा शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े रहते हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजानिक जगह पर शराब पीना अपराध है, इन लोगों पर नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही होगी।