उझानी(बदायूं)। नगर में खुलेआम सट्टा का खेल चल रहा है। शाम होते ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। खुलेआम चल रहे इस कारोबार से लोग परेशान हो गये हैं। सटोरियों को सफेदपोश नेताओं का सरंक्षण मिला हुआ है, जिससे उनके भी हौसले बुलंद हैं। बीती रात जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो सटोरिये ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में माँ-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला गोतमपुरी निवासी सौरभ सक्सेना ने बताया कि पड़ोसी महिला गिरिजा गुप्ता और उनका बेटा मनीष गुप्ता कई वर्षों से सट्टे का काम कर रहे हैं, जिससे मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का तक जमावाड़ा रहता है। स्थानीय लोग कई बार इस सम्बन्ध में आपत्ति जता चुके हैं लेकिन माँ-बेटा अपना कारोबार बंद करने को तैयार नहीं है। रविवार रात मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया तो माँ-बेटे ने गाली-गालौच की।
इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही मनीष घर में छिप गया। मां से अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिससे पुलिस कुछ देर दरवाजा पीटने के बाद चली गई। सौरभ ने बताया कि पुलिस के जाते ही मनीष ने अपनी मां गिरजा गुप्ता के साथ कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया। जैसे तैसे मैंने भागकर अपनी जान बचाई। हमले के बाद मनीष फरार हो गया।
वहीं घटना के बाद सुबह मोहल्ले लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी माँ-बेटे के खिलाफ शिकायत दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सट्टा बंद करवाने की मांग की है, साथ ही अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस ने सौरभ सक्सेना की शिकायत पर मां-बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इससे पहले कश्यप पुलिया, गंजशहीदा मोहल्ले में भी सटोरियों के बीच मारपीट हो चुकी है। जिसके बाद दो सिपाहियों ने मामले को शांत करा कर कोतवाली तक नहीं आने दिया था।
बताया जाता है कि नगर में सट्टे के इस खेल में कई बड़े सफेदपोश नेताओं की भूमिका है। मुकदमा दर्ज होने के बाद नेता आरोपियों की पैरवी में उतर आए हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।