उझानी। नगर में घंटाघर चौराहे से स्टेशन तक की सड़क काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर जल भराव हो जाता है। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, ऐसे में दो छात्राओं ने ईओ से मुलाकात कर जल्द सड़क बनवाने की मांग की है।
किलाखेड़ा मोहल्ला निवासी विवेक माहेश्वरी की बेटी अनिका और गंजशहीदा निवासी श्रेष्ठा अग्रवाल बुधवार को ईओ अब्दुल सबूर से मिलीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कोचिंग के लिए स्टेशन रोड के रास्ते आती-जाती हैं। रेलवे स्टेशन के पास सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश के दौरान अगर पानी भर जाए तो दो-तीन दिनों तक सूख नहीं पाता। गड्ढों में नुकीले पत्थर चुभते हैं। पानी भरा होने पर कभी-कभी कपड़े भी खराब हो जाते हैं। श्रेष्ठा अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों वो गड्डों की वजह से गिर भी गयी थी। इसके बाद ईओ ने छात्राओं को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।
एक साल भी नहीं टिकी सड़क
स्टेशन रोड का जीर्णोद्धार नगर पालिका परिषद की ओर से तीन साल पहले कराया गया था लेकिन सड़क लगभग एक साल भी न टिकी। असल में रेलवे स्टेशन के मालगोदाम पर रैक की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां स्टेशन रोड के रास्ते लिंक रोड होकर मेन रोड तक पहुंचती हैं। अधिकतर वाहन ओवरलोड होते हैं। इस कारण भी सड़क खराब होती है। लेकिन नगर पालिका ने इसे मरम्मत करने की जहमत भी नहीं उठाई है।
कई लोग हो चुके हैं जख्मी
स्टेशन रोड के गड्ढों की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। चार महीने पहले कपड़ा व्यापारी की स्कूटी नुकले पत्थरों पर फिसली तो गिरकर उनका पैर ही टूट गया। इसके बाद गड्ढों के कारण स्कूटी गिर जाने से डॉ. पीके गोयल लहूलुहान हो गए।