उझानी। नगर में मूसलाधार बारिश से बुधवार को कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़क और गलियाें में घुटनों तक पानी भर गया। नाले-नालियां उफना गईं। इसी पानी से होकर लोग जाने को मजबूर हैं। लोगों के घरों, दुकानों में भी पानी भर गया है।
मंगलवार शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन लोगों को गर्मी व उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी। देर रात आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते बादलों ने बरसाना शुरू कर दिया और सुबह तक मौसम मौसम सुहावना हो गया है लेकिन इसके साथ ही लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी। नगर क्षेत्र में गद्दी टोला, काशीराम आवास बस्ती, मानिकपुर रोड, बिल्सी रोड समेत अन्य इलाकों की मुख्य सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है। खासकर जिन इलाकों से नाला गुजरता है, वो सभी जलमग्न हैं। यहाँ लोगों के घरों, दुकानों में नालों का पानी भर गया है। बारिश के कारण नालों की गंदगी भी सड़क पर आने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई।
इस बारिश से नगर पालिका के नाला सफाई के दावों की पोल भी खुलकर सामने आ गई। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां कचरों से भरी रहती है। इस कारण बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया। जलभराव के बाद लोग पानी के साथ बहकर आए कूड़े-कचरे की गंदगी साफ करते नजर आए। लोगों का कहना है यदि नगर पालिका समय रहते नाले की सफाई का कार्य करवाती तो उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ती। हर बार पानी निकासी की समस्या व जलभराव की स्थिति से दो चार होना पड़ता है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है।
ब्लॉक में भरा पानी
लगातार बारिश से ब्लॉक परिसर में जलभराव हो गया है। यहां जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से पानी परिसर से बाहर नहीं निकल पाता, जिससे घुटनों तक जलभराव की स्थिति बनी गयी है। ऐसे में यहाँ रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों के घरों में भी पानी भरने लगा है।
हाइवे पर हुआ जलमग्न
बारिश की वजह से अम्बेडकर चौराहे के नजदीक दिल्ली हाइवे तालाब बन गया है। साथ ही हाइवे से सटी पूरी बालाजी कॉलोनी में भी जलमग्न है। कॉलोनी में तो हालत यह हैं कि लोगों को अपने घरों में उसी पानी में से निकलकर जाना पड़ रहा है। असल में यहाँ हाईवे पर नाला निर्माण नहीं किया गया है जिसका खमियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं।
वहीं नारायण गंज इलाके में नई बस्ती में भारी बारिश की वजह से एक घर में बरसाती पानी आफत बनकर घुस गया। हालत ऐसे बन गए कि घर के सदस्य दरवाजा खोलकर बाहर भी नहीं भाग सके। किसी तरह जान बचाने के लिए परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तेज बारिश के बीच पुलिस ने रस्सों के सहारे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, मुख्य आरक्षी अनुपम, आरक्षी जयप्रकाश, आरक्षी रिंकेश, आरक्षी राहुल थाना मौजूद रहे।