शेखूपुर (बदायूं)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेखूपुर कस्बे में बारावफात के जुलूस में भड़काऊ नारेबाजी करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के आदेश पर वीडियो के आधार पर शेखूपुर कस्बा निवासी शालू और ताजदार समेत 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने देर शाम दबिश देकर मुख्य आरोपी ताजदार पुत्र इंतजार, अजहर पुत्र माजिद और फैसल पुत्र मशरूर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बारावफात जुलूस के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा ऐसे नारे लगाए गए, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती तथा धार्मिक उत्तेजना फैल सकती थी। इस संबंध में वहां दरोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया था। जबकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी ताजदार समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके साथियों की गिरफ्तारी भी की जा सके।
गौरतलब है कि कस्बे में गुरुवार बारावफात का जुलूस निकाला गया था। वहीं शुक्रवार सुबह को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में जुलूस में शामिल लोग ‘गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा’ का नारा लगा रहे थे। यह घटनाक्रम कस्बे के साहू मोहल्ले में शिव मंदिर के सामने हुआ था। जुलूस के दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन पुलिस ने नारेबाजी पर लगाम लगाने की कोशिश नहीं की।