उझानी। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय सेवा, साईबर क्राइम, अटल पेंशन योजना, डिजीटल बैंकिंग, केसीसी ऋण सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की ग्राहकों को जानकारी दी गई।
उझानी ब्लॉक के गांव संजरपुर गुलाल के पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता शिविर का बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक रिकेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नाबार्ड जिला प्रबंधक ललित मौर्या द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया तथा संचालन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक संजरपुर मोड़ शाखा की प्रबंधक तृप्ति सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने बैंक की जीवन ज्योति और अटल पेशन योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
इसी के साथ साइबर ठगी से बचने के लिए बैंक से लेन देन के बारे में भी जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र/छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बैंक की योजनाएं समझाने का भी प्रयास किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्रों को बैंक शाखा की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एफआई सहायक प्रबंधक प्रियंका कपूर, आदर्श शिक्षक निकेतन इंटर कालेज प्रबंधक टेकचंद यादव आदि मौजूद रहे।