मथुरा। बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा इस समय चर्चा में बने हुए हैं। उनके परिवार ने अब मथुरा की कोर्ट की एसीजेएम फर्स्ट की अदालत में 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अभिनव का कहना है कि मुझे न केवल ट्रोल किया जा रहा है बल्कि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मुझे डराया जा रहा है।
मथुरा के कृष्णा नगर निवासी अभिनव अरोड़ा ने बताया कि मैं कोर्ट आना नहीं चाहता था। 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन, कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसलिए मजबूरी में कोर्ट आना पड़ा। कोर्ट में 7 यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है। इन सभी मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। अभिनव ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो धमकी आ ही रही है, फोन कॉल भी आ रहे हैं। धमकी वाले 500 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं।
पुलिस से की गई शिकायत
वकील डॉ. किसलय पांडेय ने बताया कि कुछ यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा की इंस्टाग्राम और दूसरे ऑफिशल अकाउंट से उनकी निजी फोटो निकाल रहे हैं। बिना उसका पक्ष लिए उसके खिलाफ वीडियो बना रहे हैं। जिस वजह से बच्चों की छवि खराब हो रही है और उसको बदनाम करने की पूरी साजिश रची जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत की जा चुकी है। जान से मारने की जो धमकियां अभिनव अरोड़ा को मिल रही हैं और एक तरह से बच्चे को ब्लैकमेल किया जा रहा है, ये सारे दस्तावेज पुलिस को दे दिए गए हैं। हाई कोर्ट भी हम लोग जा रहे हैं और हमें यकीन है कि हाईकोर्ट अभिनव अरोड़ा को जरूर न्याय देगा
परिवार पर झूठ बोलने का है आरोप
10 साल के अभिनव अरोड़ा भगवान कृष्ण और राम की भक्ति करते हुए अक्सर वीडियो में दिखाई देते हैं। अभिनव के इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। बीते दिनों कई यूट्यूबर्स ने अभिनव के बारें में वीडियो बनाए। उन्होंने बताया कि अभिनव में कोई दैविक शक्ति नहीं है, ना ही ज्ञान है। वो केवल रटी रटाई स्क्रिप्ट बोलते हैं। रटी बातों से इतर सवाल पूछने पर वो जवाब भी नहीं दे पाते। यूट्यूबर ने ये भी आरोप लगाया है कि वो सामान्य बच्चों जैसे ही हैं। लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद परिजनों ने प्लानिंग के तहत ये सारा भ्रम फैलाया है। इन वीडियो में आरोप लगाया गया है कि अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने पहले आइसक्रीम का बिजनस ‘फालूदा एक्सप्रेस’ के नाम से शुरू किया था और उसकी फ्रेंचाइज बांटी थी। इस बिजनस के प्रचार के लिए वीडियो शूट हुआ था, उसमें मॉडल भी अभिनव ही थे। वीडियो में वो बिल्कुल सामान्य बच्चे की तरह दिख रहे हैं। यूट्यूबर का आरोप है कि बिजनस में लॉस और इन्वेस्टर को पैसे वापस नहीं कर पाने की स्थिति में अपनी पत्नी के साथ मिलकर तरुण ने अभिनव के बचपन को दांव पर लगा दिया। इसके बाद अभिनव सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गए।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतारा था
वहीं इस प्रकरण के बाद एक और वीडियो सामने आया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य वंदावन में कथा सुनाने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। मंच पर वे कथा सुना ही रहे थे कि इतने में अभिनव अरोड़ा उनके पास पहुंच कर डांस करने लगते हैं। जब उन्हें इस बात का एहसास होता है कि अभिनव मंच पर उनके पास डांस कर रहा है तो वे उसे डांटते हुए मंच से नीचे उतरने को कहते हैं। जिसके बाद अभिनव अरोड़ा उनके पैर छूते हैं और एक कोने में जाकर हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। थोड़ी देर बाद वह फिर से जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास पहुंचते हैं और वहां जाकर जयकारे लगाने लगते हैं। जिसके बाद एक बार फिर से जगद्गुरु भड़क जाते हैं और अभिनव को फिर एक बार मंच से नीचे उतारने के आदेश दे देते हैं।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया मूर्ख
इस वीडियो के बाद एक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का एक और वीडियो सामने आया और उस वीडियो में रामभद्राचार्य जी ने अभिनव अरोड़ा को मूर्ख कहा। उन्होंने कहा कि वह लड़का मूर्ख है। वह कहता है कि भगवान श्री कृष्ण उसके साथ रहते हैं और उसके साथ खेलते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भी लोग फिर से अभिनव अरोड़ा को ट्रोल करने लगे।
वायरल वीडियो पर क्या बोले अभिनव अरोड़ा
अब इन सभी वीडियो के सामने आने के बाद इस मुद्दे पर अभिनव अरोड़ा ने अपनी सफाई दी है। जिसमें अभिनव बताते हैं कि ये सिर्फ अफवाह उड़ाई गई है। बात कुछ और थी और बताई कुछ और गई है। अगर देश के इतने बड़े संत जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने मुझे डांट भी दिया तो इसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। ये तो किसी ने नहीं बताया कि जगद्गुरु रामभद्रचार्य जी ने उसके बाद मुझे अपने रूम में भी बुलाया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था। लोग मुझे इतना ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं कि मैं इन लोगों की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा हूं। मेरी वजह से मेरी बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही है। मैं सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं। जगद्गुरु रामभद्रचार्य जी तो हमारे लिए भगवान के समान हैं।