उझानी (बदायूं)। नगर में भ्रस्टाचार का सिरमौर बने अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज के खिलाफ अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा है। एबीपीपी का आरोप है कि शिक्षक दिवस के नाम पर छात्राओं से वसूली की गयी है जो पूरी तरह अवैध है। एबीवीपी ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।
उझानी के अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में मुफ्त किताबों-बस्तों, वजीफा, कन्या सुमंगला योजना जैसे तमाम मामलों में वसूली के प्रकरण सामने आ रहे हैं। अब एबीवीपी ने शिक्षक दिवस के नाम पर वसूली का कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है। डीआईओएस को सौंपे गए ज्ञापन में एबीवीपी ने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक निशुल्क और 9 से 12 निर्धारित शुल्क के अलावा छात्राओं से शिक्षक दिवस के नाम पर शुल्क वसूला गया है जो पूरी तरह अवैध है।
पढ़े: भ्रस्टाचार से बाज नही आ रहा अशर्फी देवी कॉलेज प्रशासन, अब कन्या योजना में वसूली
एबीवीपी के जिला संयोजक योगेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज में भ्रस्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं, इस बार अगर कार्यवाही नही होती है तो संगठन द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान जिला सहसयोंजक अंकित पटेल, सह जिला छात्रा प्रमुख निशा खान, जिला संगठन मंत्री अमित भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।