बदायूं। दातागंज तहसील क्षेत्र में बीयर की केन लेकर छात्र के जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगाने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कराई है। इससे पहले आरोपी लेखापाल का वीडियो वायरल हुआ था।
क्षेत्र के बेलाडांडी गांव निवासी सौरभ सिंह के मुताबिक उन्होंने रेलवे में जॉब के लिए आवेदन किया था। इसके लिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी है। प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया तो रिपोर्ट यहां तैनात लेखपाल यादवेंद्र सुमन से मांगी गई। युवक ने लेखपाल से रिपोर्ट लगाने को कहा लेकिन वह टालते रहे। जब फॉर्म की लास्ट डेट होने का हवाला दिया तो बीयर के पांच कैन मांगे। युवक ने चार केन दिए तो लेखपाल ने कुछ देर बाद ही उसकी रिपोर्ट लगा दी।
कार में बैठा था लेखपाल
वहीं लेखपाल को बीयर देते समय किसी ने वीडियो बना लिया। रविवार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में लेखपाल की कार में दो-तीन लोग बैठे दिख रहे हैं। कार तहसील के आसपास किसी मैदान में खड़ी है। इसी समय सौरभ सिंह कार के पास पहुंचता है। उसके हाथ में बीयर की चार केन थीं। वीडियो में सौरभ यह कहते सुना जा रहा है कि अब बीयर दे दी, मेरे सामने ही रिपोर्ट लगा दो। इस पर कार चला रहे व्यक्ति ने कहा कि कार निकलवा दो, अभी तुम्हारे सामने ही रिपोर्ट लगाऊंगा। कार निकलवाने के बाद लेखपाल ने अपनी स्वीकृति रिपोर्ट लगा दी।
पीड़ित सौरभ का कहना है कि लेखपाल ने उसके सामने ही फार्म पर रिपोर्ट लगाई थी। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और अधिकारियों के पास पहुंचा वैसे ही उसने पोर्टल पर रिपोर्ट रद्द दर्शा दी। सौरभ ने फार्म खरीद लिया था लेकिन रिपोर्ट निरस्त होने से उसे जाति प्रमाणपत्र नहीं मिला। वो नौकरी का फॉर्म नहीं भर सका। वहीं एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र व वीडियो की कराई गई जांच में लेखपाल दोषी पाया गया है। उसको निलंबित किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।