उझानी। भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने के आरोपी दिनेश बाल्मीकि को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। हमलावर ने अपनी तीन साथियों के साथ गुरूवार को भाजपा नेता पर हमला किया था।
वाकया गुरूवार रात करीबन 11 बजे का है, कस्बे आंबेडकर चौराहे के पास नई बस्ती निवासी अमन अब्बास नकवी (48) कार से अपने साले धीरज और पत्नी के साथ एक होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। वापस लौटते वक्त कोल्ड स्टोरेज के पास दो बाइक सवार पांच लोगों ने कार रुकवाकर उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने कार का शीशा तोड़ दिया और अमन को धारदार हथियार से लहूलुहान कर भाग गये। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता की पत्नी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मोहल्ला बहादुरगंज में एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि होली वाले दिन अमन अब्बास के साले का दिनेश वाल्मीकि से झगड़ा हो गया था। अमन ने इसमें बीचबचाव किया था, इसी बात को लेकर दिनेश ने रंजिशन हमला किया।