उझानी (बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन ने सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज बुलंद की है। किसानों ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।
मंगलवार को भाकियू(राष्ट्रवादी) नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएचसी में विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन किया। बैठक के बाद किसानों ने डीएम कुमार प्रशांत को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि चिकित्साधीक्षक ने संविदा कर्मचारियों से सांठगांठ कर आवास आवंटित किए हैं। अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारियों की जगह उनके पति ड्यूटी कर रहे हैं। चिकित्साधीक्षक द्वारा अस्पताल परिसर में अपनी मनमर्जी से निर्माण करवाया जा रहा है।
भाकियू ने 6 सूत्रीय मांगो में आरोप लगाया है कि मेडिकल स्टोर से कमीशन वसूली के लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवा लिखी जा रही हैं। संविदा और स्टाफ नर्सो द्वारा गर्भवती महिलाओं के प्रसव के बाद उनसे शुल्क वसूला जा रहा है। चिकित्साधीक्षक इन मामलों में लगाम लगाने में पूरी तरह नाकामयाब हुए हैं।
भाकियू ने अपनी मांगो को लेकर एक पैनल गठित कर जांच की मांग की है। ज्ञापन में भाकियू ने अपनी मांगो पर कार्यवाई न होने की स्थिति में आन्दोलन की बात कही है। इस दौरान बैठक में आसिम उमर, रामकुमार प्रजापति, रामदास, कृपाल, इन्द्रजीत शर्मा, अरविन्द वर्मा, सचिन पाल, जगदीश सक्सेना, मुन्नी देवी, गीतेश सक्सेना, वीरवती वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।