बदायूं। सोत नदी के किनारे बने एसएस लॉन को प्रशासन बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया। इससे पहले पुलिस और पीएसी के जवान चारों तरफ से घेराबंदी कर चुके थे। इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया।
शनिवार सुबह एडीएम प्रशासन रामनिवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं तहसीलदार समेत कई अफसर जेसीबी लेकर लालपुल जा पहुंचे और लॉन तोड़ना शुरू कर दिया। लालपुर स्थित एसएस लॉन प्रशासन की बिना नक्शा एवं अनुमति के अवैध रूप से बनवा रखा था, जिसका मामला न्यायालय तक गया और तोड़ने के आदेश हुए।
सुबह से प्रशासन ने पहले लालपुर इलाके में घेराबंदी की। लालपुर तिराहा और जालंधरी सराय चौराहा लेकर बिल्सी मोड़ तक बैरिकेडिंग कर पुलिस बल को लगा दिया गया। बारातघर पर बुल्डोजर चलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। हालाँकि विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सात थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया।