बदायूं। रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर सामान्य प्रेक्षक कमल जॉन लाकड़ा की अध्यक्षता में पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की मंशा के बारे में बताया गया। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा बूथ कैप्चरिंग के दौरान किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
सामान्य प्रेक्षक कमल जॉन लाकड़ा ने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता के अलावा और कोई भी साथ में नहीं जाएगा। किसी भी मतदाता को प्रत्याशी का नाम लिखा या चुनाव चिन्ह जैसे कपड़ों को पहनकर अंदर न जाने दिया जाए। मतदान केंद्र में किसी भी मतदाता या अन्य लोगों को मोबाइल फोन न ले जाने दिया जाए। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को चुनाव का प्रचार प्रसार एवं अतिक्रमण न करने दिया जाए। दिव्यांग मतदाता सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी लगाए गए हैं जो पोलिंग बूथ पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान करने वालों को जेल भेजा जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिलाओं की पहचान करने के लिए महिला मतदान कर्मी की नियुक्त की गई है। प्रत्येक बूथ पर बाहर बीएलओ से बैठेगा जिसके पास अल्फाबेट के अनुसार उसके पास मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर मौजूद रहेगी जिससे मतदान के लिए प्रयोग किया जाएगा। फर्जी मतदान करने वाले लोगों को किसी भी तरह से बख्शा न जाए उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सारे सुरक्षाकर्मी अपनी सूट बूट और वर्दी में ड्यूटी करेंगे। मदाताओं को मतदान केंद्र के अन्दर मोबाइल फोन तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर न जाने दे। ईवीएम मशीन की सुरक्षा करेंगे और उसे उठा कर इधर-उधर नहीं रखेंगे। मतदान कार्य को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराएं। 23 अप्रैल देश का महा त्यौहार को अच्छे ढंग से संपन्न कराया जाए।