उझानी(बदायूं)। रविवार को नगर क्षेत्र में हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया। भारी पुलिस बल को देखकर हाईवे पर ठेली व रेहड़ी संचालकों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बरी बाईपास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने हाईवे किनारे बनी अवैध दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया है।
एसडीएम पारसनाथ मौर्य, सीओ सर्वेन्द्र सिंह, पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल व पीडब्ल्यूडी की टीम ने रविवार सुबह को नगर हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करने लिए अभियान चलाया। बदायूं मोड बाईपास, बरी बाईपास और संजरपुर मोड पर अतिक्रमण पर प्रशासन का जमकर चाबुक चला। अतिक्रमण विरोधी अभियान में हाइवे पर लोगों में अफरातफरी मची रही। आनन फानन ठेलियों को लेकर संचालक जहां फरार हो गए, वहीं दुकानदारों ने सड़क पर रखे सामान को तुरंत समेट लिया।
एसडीएम ने भविष्य में फिर से अतिक्रमण न होने देने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पारसनाथ मौर्य ने बताया कि पीडब्ल्यूडी टीम द्वारा हाईवे के चौड़ीकरण के लिए निशानदेही की गयी है, जिन दुकान और मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं उन्हें नोटिस दिया जायेगा। अगर वो नहीं तोड़ते तो प्रशासन अपना काम करेगा।
वहीं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद देर रात जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बरी बाईपास पहुँच स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम पारसनाथ मौर्य, पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय को बाईपास पर बनी अवैध दुकानों पर नोटिस चस्पा कर तोड़ने का आदेश दिया है।
अतिक्रमण हटाओं अभियान से मुख्य बाजार में मचा हडकंप
रविवार सुबह जब हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई तो बिल्सी रोड, कछला रोड पर दुकानदारों में भी हडकंप की स्थिति नजर आई। कई दुकानदारों ने सुबह से ही टीन शैड को उखाड़ना शुरू कर दिए थे। पालिका ईओ ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग और जिलाधिकारी को पत्र लिखा था। जिसके बाद ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने डीएम कुमार प्रशांत, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार से मुलाकात कर मुख्य बाजार में अतिक्रमण की स्थिति की जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बिल्सी और कछला रोड पर भी अतिक्रमण को हटाया जायेगा।