उझानी(बदायूं)। सामाजिक संस्था अल मदद और डा आरके एस सोसायटी की ओर से रविवार को नगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की नेत्र जांच एवं चिकित्सा की गई।
समाजसेवी मौ. मिन्हाज आलम खान के पिता डॉ. सरफराज आलम खान की स्मृति में मोहल्ला बहादुरगंज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत हाजी एजाज आलम खान और प्रसिद्ध समाजसेवी राजन मेंहदीरत्ता ने की। मिन्हाज आलम ने बताया कि शिविर में 300 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। उन्हें निशुल्क चश्मे और दवायें वितरित की गईं। साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित 55 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
कार्यक्रम में जमीर खान ने बताया कि ईश्वर ने शरीर में विभिन्न अंग दिए है जो अनमोल है लेकिन नेत्र ऐसे अंग है जो यदि खराब हो जाए तो व्यक्ति का पूरा जीवन अंधकारमय हो जाता है। भले ही हम उसकी समाज सेवा के हिसाब से सहयोग करते है लेकिन उसके अंदर जीवन भर घुटन रहती है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में स्वर्गीय डा. सरफराज आलम खान की स्मृति में नेत्र जांच शिविर वास्तव में पुण्य का कार्य किया है। शिविर के संयोजक डा शाह आलम खान, मिन्हाज आलम खान और लवीव आलम ने कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शिविर में डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. शाह आलम, डॉ. अजहर ने मरीजों बदलती जीवन शैली में खान-पान पर ध्यान देने की सलाह भी दी। इस दौरान देवेन्द्र, डॉ. रिजवान, डॉ. शफात, डॉ. यासीन, अजय अग्रवाल, आतिफ खान, राशिद खान, फतेह खान, शाहनवाज, ताहिर, संजू, कबीर अहमद अंसारी, वाहिद, शकील, फारुख आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।