बदायूं। कस्बा उझानी में मंगलवार को सडक हादसे में दम्पत्ति की मौत के बाद प्रशासन जाग गया हैै। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सड़क पर बिखरी मक्का के मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने सड़क पर मक्का सुखाने के प्रकरण में मक्का मालिक के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश दिया है। बुधवार को उन्होंने सभी तहसालों में एसडीएम, सीओ और संबधित थाना प्रभारी को कहा है कि अगर कहीं सडक पर मक्का सुखाने की शिकायत संज्ञान में आए तो मक्का फैलाने वाले से जुर्माना वसूलते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही मक्का को जब्त कर गौशाला को सुपुर्द कर दिया जाए।
इसे भी पढ़िए: हाईवे पर फैली मक्का की वजह से रोडवेज-बाईक की भिडंत, दम्पत्ति की मौत
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को उझानी क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर रोडवेज-बाईक की भिडंत में दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव जैपालपुर-धनोररा निवासी अवधेश गुप्ता (28) और उनकी पत्नी अंजली (26) की मौत हो गयी थी। हाईवे पर बिखरी मक्का की वजह से दोनों वहां आमने सामने आ गए। हाईवे पर पिछले तीन माह से मुक्का सुखाई जा रही है लेकिन प्रशासन का अब तक इस पर ध्यान नहीं गया था।