उझानी (बदायूं)। यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है, जनपद के कोतवाली उझानी में एक सिपाही ने सरकारी लाइसेंसी राइफल से दरोगा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद डीडीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने कोतवाली पहुँचकर जाँच पड़ताल की है। कोतवाल ओमकार सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चार्ज एसएसआई पर संभाल रहे हैं।
उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ललित कुमार चौधरी ने कुछ दिन पहले एसएसआई रामऔतार सिंह से 10 दिन का अवकाश की मांग की थी। लेकिन एसएसआई ने गणेश विसर्जन, मुहर्रम में सुरक्षाबल की जरूरी मौजूदगी को देखते हुए छुट्टी नहीं दी थी। वहीं आज शुक्रवार को एसएसआई ने सिपाही की 3 दिन का अवकाश मंजूर किया जिसके बाद सिपाही ने नाराजगी व्यक्त की। दोनों के बीच शुक्रवार सुबह करीबन 11 बजे कहासुनी हो गयी। सिपाही ने कंधे से रायफल उतारकर एसएसआई पर फायर कर दिया। इसके बाद सिपाही ने खुद भी गोली मार ली। एसएसआई को पैर जबकि सिपाही के कंधे में गोली लगी है। हादसे के बाद कोतवाली में सन्नाटा पसर गया।
घटना के बाद डीडीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने कोतवाली पहुँचकर सिपाहियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कम छुट्टी को लेकर कहासुनी हुई जिसकी वजह से सिपाही ने गोली मारी है। सिपाही ने 9 राउंड फायरिंग की है। वहीं दोनों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मिशन अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।