लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनाव में बहुमत मिलने के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से भी विख्यात हो गए हैं। प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद योगी सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। अभी तक अपराधियों के घरों को गिराने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया जा रहा था लेकिन अब यूपी में डायनामाइट की एंट्री हो गई है। डायनामाइट के जरिए अपराधियों की बिल्डिंग को गिराया जाएगा। इसके लिए बाकयदा विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश डायनामाइट का प्रयोग ऊंची और बड़ी बिल्डिंग को गिराने में किया जाएगा क्योंकि बड़ी मंजिलों को गिराने में बुलडोजर के दबने के साथ ही काफी समय बर्बाद होता है। लिहाजा अब सरकार बड़ी बिल्डिंग्स को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है, इसके लिए मध्यप्रदेश के भोपाल से टीम बुलाई जा रही है।
लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक जो बिल्डिंग छोटी होती हैं, उन्हें बुलडोजर के जरिए आसानी से गिरा दिया जाता है लेकिन बड़ी बिल्डिंग को गिराने में काफी समय लगता है। उन्होंने कहा कि हमने बाहर से टेक्निकल स्टाफ भी बुलाया है। ऐसी बिल्डिंग को गिराने में टीम को लगाया जाएगा। इसमें समय की भी बचत होगी।
अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक ये भी देखा जाता था कि बिल्डिंग को गिराते समय नुकसान भी होता था लेकिन अब इससे बचा जाएगा। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने ये फैसला लिया है कि अब बिल्डिंग गिराने में डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।