Site icon Badaun Today

आदित्य की मौत के बाद हाईवे जाम व तोड़फोड़ करने वालों पर मामला दर्ज

बुटला दौलत। बुधवार सुबह बरेली-मथुरा हाईवे पर एक कार की बाइक सवार की मौत के बाद जाम और ग्रामीणों द्वारा राहगीर की कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमे पांच लोगों के नाम भी खोले गए हैं।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुटला दौलत निवासी आदित्य कुमार यादव उर्फ़ पप्पू (43 वर्ष) पुत्र भैरों सिंह यादव की मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था। घटनास्थल पर आदित्य की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाकर एक राहगीर आगरा निवासी अजय कौशिक की कार में तोड़फोड़ की। जिससे कार में सवार व्यापारी की पत्नी और बच्चे घबड़ा गए। पुलिस ने लोगो को शांत कर कार को रवाना किया हाईवे। करीबन 3 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने अब हाईवे पर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने करीब 45 लोगों पर कार्रवाई की है। इनमें देवसिंह, महेंद्र, भूरा द्वारिकी, भैंसोरा, बृजभान के नाम का खुलासा कर दिया गया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था जिसके बाद सीओ भूषण वर्मा व एसडीएम मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम ने मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने का भरोसा देते हुए शांत किया। वहीं आदित्य की बाईक को टक्कर मारने के बाद कार चालक खुद ही कोतवाली पहुंच गया, वह अब पुलिस की हिरासत में है।

Exit mobile version