बदायूं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बुधवार को जनपद आएंगे, यहाँ उनकी दो सभाएं होंगी। शाह शहर में डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे। इस दौरान अमित शाह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की सियासी नब्ज भी टटोलेंगे। शाह इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल 2019 में जनपद में आए थे, तब उन्होंने पार्टी की उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के लिए इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा की थी।
अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक कल बुधवार दोपहर करीब बारह बजे अमित शाह का हेलिकॉप्टर सहसवान विधानसभा क्षेत्र के इस्लामनगर कस्बे के केएम इंटर कॉलेज में बने हेलिपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से रामलीला मैदान में आकर जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद वापस हेलिपैड पहुंचेंगे फिर इस्लामनगर से शाह का हेलिकॉप्टर करीब दो बजे पुलिस लाइन बदायूं के हेलिपैड पर उतरेगा। यहां से वह कार से शहर के गांधी ग्राउंड में आकर सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद कार से जवाहरपुरी मोहल्ले जाकर वहां पांच परिवारों से संपर्क कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। वह भाजपा के जिला कार्यालय जाएंगे। वहां संगठन की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम करीब पांच बजे पुलिस लाइन हेलिपैड से रवाना हो जाएंगे।शाह का डोर-टू-डोर कैम्पेन का कार्यक्रम छोटा रखा गया है, दरअसल दो दिन पहले सहारनपुर के देवबंद की डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान भारी भीड़ जुटी थी, जिससे गृहमंत्री की न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नजर आई, बल्कि कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां भी उड़ीं। इस कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था।
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। गृह मंत्री के सभास्थल के अलावा अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।