जरीफनगर। मंगलवार शाम सांड के हमले ने एक और शख्स की जान ले ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने किसान के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
घटना थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद जरैठा की मढैया की है। 55 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र हकीम जंगल में अपने खेत की रखवाली कर रहा था। शाम करीबन 4:30 बजे एक आवारा साडं आ धमका। किसान ने सांड़ को खेत से बाहर करने की कोशिश की, लेकिन सांड़ ने किसान पर हमला बोल दिया। सांड जब रामस्वरूप को उठा उठा कर पटकने लगा तो उसके करहाने की आवज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े गया।
इस दौरान सांड ने योगेश पुत्र हकीम को भी उठाकर पटक दिया जिससे वो गंभीर रुप गंभीर घायल हो गया। किसी तरह से किसानो ने आवारा सांड के चुंगल से रामस्वरूप को छुडाया और प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अपने घर ले गए, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने किसान के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा सांड को काकसी निवासी दुलार सिंह पुत्र भूपी ने कई वर्ष पहले छोड़ा था इससे पहले भी सांड ने कई लोगों को नुकसान पहुँचाया है। सांड के हमले मे क्षेत्र में डर व्याप्त हैं। इससे पहले शनिवार को उसहैत थाना क्षेत्र के मुगर्रा जरासी निवासी रामलड़ैते और बिल्सी में खूंखार सांड़ ने एक मासूम की जान ले ली थी।