उझानी(बदायूं)। आईबीएफएफ पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में एथलीट अनुज शर्मा ने गोल्डा जीता है। अनुज ने पहली बार थाईलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित आईबीएफएफ पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इसमें अलग अलग देशों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस उपलब्धि ने अब अनुज के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी ताकत और कौशल दिखाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
नगर के मोहल्ला साहूकारा कटरा निवासी अनुज शर्मा का इंटरनेशनल फिटनेस एंड बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (IBFF) के लिए का चयन हुआ था। अनुज ने थाईलैंड के बैंकाक में नौ नवंबर से दो दिवसीय चैंपियनशिप में भाग लिया। अनुज ने 82.5 किग्रा. कैटेगिरी की चैंपियनशिप में असाधारण शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों को पछाड़ तीनों फॉर्मेट में स्वर्ण पदक जीता। जिसमें डेडलिफ्ट, बेंच प्रेस और स्क्वैट्स शामिल है। साथ ही अनुज ने 262.5 किग्रा. वजन उठाकर डेडलिफ्ट में गोल्ड हासिल किया। इसके अलावा सामूहिक वर्ल्ड टाईटल के लिए चैंपियनशिप में अनुज ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।
अनुज शर्मा ने अपनी उपलब्धि की तैयारी को लेकर बताया कि पावरलिफ्टिंग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मानसिक एकाग्रता सबसे ज्यादा जरूरी है। मैंने मानसिक शक्ति के साथ-साथ ताकत, सहनशक्ति और तकनीक के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया। मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। अनुज ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं अपने कोच, अपने परिवार और अपने सभी शुभचिंतकों के अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। अनुज ने बताया कि अगले साल रूस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रॉ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप उनका अगला लक्ष्य है।
अनुज की प्राम्भिक शिक्षा उझानी में हुई है, उन्होंने फिजियोथेरेपी में बेचलर डिग्री हासिल की। फिलहाल वो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कलस्टर मैनेजर हैं। उनके पिता गोपाल शर्मा असम में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। परिवार में उनकी माँ अंजू शर्मा गृहणी हैं वहीं बहन शिवानी शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। अनुज के बड़े भाई अकुर शर्मा फार्मा कम्पनी में मैनेजर हैं।
इससे पहले 29 वर्षीय अनुज ने वर्ष 2019 में पहली बार राजस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। अनुज ने नवंबर 2022 में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, मई 2023 में बंगलुरू और जनवरी 24 में देहरादून में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता था।