मुजरिया। कोतवाली क्षेत्र के गाँव सिकंदराबाद में छत से गिरकर एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जवान अपने भतीजे की शादी की शादी में परिवार सहित आया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक जिला एटा के गाँव नया बांस निवासी रामखिलाड़ी(53) पुत्र धुरजन लाल अपने भतीजे मुनेश की शादी में मुजरिया कोतवाली क्षेत्र के गाँव सिकंदराबाद आए हुए थे। मंगलवार रात शादी समारोह खत्म हो जाने के बाद रामखिलाड़ी अकेले छत पर सो रहे थे। सुबह करीबन 4 बजे वो अचानक ही आंगन में गिर गये, घर में हुई तेज आवाज के बाद लोगो की आँख खुली तो रामखिलाड़ी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे।
रामखिलाड़ी के भाई के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया गया लेकिन एम्बुलेंस तीन घंटे देरी से सुबह 7 बजे पहुंची। जिसके बाद रामखिलाड़ी को उझानी सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सिर पर गंभीर चोट होने के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामखिलाड़ी सीआरपीएफ-34वीं बटालियन में असम में ड्यूटी पर तैनात थे।