Site icon Badaun Today

उझानी: शब-ए-बारात में कब्र पर मोमबत्ती जलाने वाले 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उझानी (बदायूं)। लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित किए गए हैं। कार्यक्रमों में भीड़ से कोरोना का खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए यह फैसला सरकार ने लिया है। उझानी पुलिस ने कब्रों पर मोमबत्ती जलाने पर लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गुरूवार रात एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया, कांस्टेबल अजय कुमार, संजीव कुमार, ललित कुमार, कुलदीप, लोकेन्द्र कुमार, बंटू चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार ने गश्त के दौरान दौरान नगर के मौहल्ला गद्दी टोला में सरकारी आवास के पास कब्रिस्तान में इक्कठे होकर मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाते 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौहल्ला गद्दी टोला निवासी वाजिद, आरिफ, बाबू, वच्चन, अयोध्यागंज निवासी शाकिर, बहादुरगंज निवासी राजू, सरताज, किलाखेडा निवासी सानू, इसरार को लाॅकडाउन के उल्लंघन के कारण गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा क्षेत्र के गाँव मानिकपुर में दूल्हे मियां की मजार पर इक्कठे होते हुए पुलिस की दबिश पर लोग भाग खड़े हुए, पुलिस ने इस मामले 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमे असगर, हारुन, मुन्ना, तौफीक, बजरुल खाँ, नदीम, नासिर, मुनताज, मल्लन, आरिफ, सालिम मिया, लल्ला खाँ, उमर, नाजिम, जाविद, बन्ने, कय्यूम, फरमान, मुकर्रम, रुसत्म, यूसूफ शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन में 188/ 269 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version