उझानी। नगर के अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं से मुफ्त किताबों-बस्तों में वसूली के खिलाफ ‘Badaun Today’ की खबर से स्कूल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। स्कूल प्रशासन ने न सिर्फ छात्राओं से वसूले गए रुपये वापस लौटा दिए हैं वहीं उन्हें वसूली के मामले में स्कूल से बाहर जानकारी देने से मना किया गया है।
यूपी में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत मुफ्त किताबें बस्ते दिए जाते हैं। वहीं नगर के अशर्फी कन्या इंटर कॉलेज ने अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं से 50 रुपये वसूले जा रहे थे। ‘Badaun Today’ ने इस मामले में 9 जुलाई को एक खबर प्रकाशित की थी, एक्सक्लूसिव स्टिंग में छात्राओं ने बताया कि उनसे 50 रुपये मांगे गए हैं। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रशासन में हडकंप मच गया है, स्कूल प्रशासन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्राओं से अब तक वसूले जा चुकी एक बड़ी राशि वापस लौटा दी गयी है। साथ ही छात्राओं को इस मामले की जानकारी स्कूल से बाहर साझा करने से मना किया गया है।
इसके अलावा स्कूल प्रशासन ‘Badaun Today’ के स्टिंग में छात्राओं की पहचान जानने में भी जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से अपरोक्ष तौर पर छात्राओं को धमकाया भी गया है।