बदायूं। आएंगे तो योगी या बाईस में बाइसिकल, राजनैतिक दलों के साथ साथ समर्थकों को भी नतीजों का इंतजार है हालाँकि कुछ ही घंटों में इसका फैसला हो जाएगा। इस बीच जनपद से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें चुनाव नतीजों को लेकर चार बीघे जमीन की जोत दांव पर लग गई है।
यूपी के चुनाव नतीजों पर बीजेपी और सपा के दो समर्थकों विजय सिंह और शेर अली के बीच एक ऐसी शर्त लगी है, जिसका गवाह पूरा गांव बना है। बाकायदा अंगूठे का निशान लगाकर करारनामा तैयार किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ब्लाक म्याऊं क्षेत्र का गांव बिरियाडांडी शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहाँ छह मार्च को गांव के लोग चौपाल पर बैठे थे। उनके बीच किसकी सरकार बनेगी, इस पर बहस चल रही थी। इसी दौरान चौपाल पर मौजूद शेर अली ने कहा कि इस बार सपा सरकार बनेगी जबकि विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ही बनेगी। दोनों के बीच बात शर्त लगाने तक पहुँच गयी।
चुनावी बहस की इस शर्त को स्वीकारने के लिए ग्रामीणों के सामने यह तय हुआ कि भाजपा की सरकार बनी तो शेर अली शाह चार बीघा जमीन विजय सिंह को सालभर तक फसल करने को देंगे। अगर सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह चार बीघा जमीन शेर अली शाह को सालभर के लिये फसल करने के लिए देंगे।
इस बात से कोई मुकर न जायें इसके लिए करारनाम भी तैयार किया गया। गांव के प्रमुख लोगों में किशनपाल सेंगर, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, राजाराम, उमेश, राजीव कुमार, सतीश कुमार सहित 12 गवाह ने उस पर अपनी गवाही दी। यानी जहां एक तरह यूपी चुनाव के परिणाम अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के लिए अहम हैं तो वहीं शेर अली और विजय सिंह के लिहाज से भी महत्वूर्ण हैं।