उझानी। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मंगलवार को जनपद में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित कर गरीबों, विकलांगों को कम्बल वितरण के साथ ही वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन एवं राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त किए गए।
मंगलवार को ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यूपी सिडको अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा ने गरीबों को कम्बल बाँटें। बीएल वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया कि अटलजी ने ही देश में सुशासन की नींव रखी थी। इसलिए उनकी जयंती पर आम लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, बिना सुविधा शुल्क के बिजली कनेक्शन और पात्र लोगों को पेंशन दिए जाने का कार्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिचौलियों और दलालों की हेराफेरी पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया है। अब सरकारी योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह कहा कि सरकार की मंशा है कि निर्धन व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में कम्बलों का वितरण किया जाए। राशन कार्ड एवं विभिन्न पेंशनों के लिए आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनका आवेदन ऑनलाइन अपलोड कराकर स्वीकृति की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उनके कार्ड पर पूरे परिवार का नाम है कि नहीं। यदि नहीं तो आधार कार्ड देकर परिवार का नाम दर्ज करा लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन लेना हो, तो विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उस गांव में पहुँचकर विद्युत, केबिल, बोर्ड, एलईडी बल्ब उपलब्ध कराकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देंगे। उन्होंने जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जब भी गांवों में भ्रमण व निरीक्षण को जाएं तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्ति को मिला की नहीं। यदि नहीं तो तत्काल लाभांवित करने का प्रयास करें।
बिल्सी विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र द्विवेदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तमाम पारदर्शी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी के पदचिन्हों पर चलकर उनके देखे गए सपने को साकार करने में लगे है। मोदी जी ने देश की अर्थ व्यवस्था को मज़बूत किया है आज हम किसी देश के क़र्ज़दार नहीं हैं। मोदी जी ने गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय जैसे तमाम कार्य किये है। 2019 में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य, जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उझानी विनोद कुमार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी, ग्रीश पाल सिंह, टिंकू यादव, शैलेन्द्र सिंह, राहुल दुबे, जुगनू मिश्रा भी मौजूद रहे।