Site icon Badaun Today

साइकिल यात्रा से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का हल्ला बोल

बदायूं। महंगाई से जनता तंग आ गई है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिला अपराध नहीं रुक रहा। जनता अब बदलाव चाहती है। ये बातें मंगलवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने साईकल यात्रा के दौरान कहीं। उन्होंने सपा के विकास कार्यों को गिनाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने के आरोप लगाया।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रांतीय आवाहन पर हर बूथ पर यूथ के अंतर्गत यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के नेतृत्व में शहर में साईकल यात्रा निकाली गई। सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने शहर के गाँधी नगर स्थित सपा कार्यालय से साईकल यात्रा को से झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा कचहरी तिराहा, लावेला चौक, गद्दी चौक, रजी चौक, शहबाजपुर, टिकटगंज, पथिक चौक, काली सड़क, कोतवाली, मथुरिया चौराहा, गोपी चौक, जालंधरी सराय, चामुंडा चौराहा होती हुई वापस सपा कार्यालय पर समाप्त हुई।

साईकल यात्रा का नगर में जगह जगह नगर वासियों ने जोश के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। साईकल यात्रा के समापन पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को आमजनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जन बहुत परेशान है और 2022 में सत्ता परिवर्तित करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि आज की साईकल यात्रा के माध्यम से पिछली सपा सरकार में हुए विकास कार्यो को आम जनता तक पहुँचाना एक मात्र उद्देश्य है। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रयासों से जनपद में मेडिकल कॉलेज, ओवर ब्रिज, बदायूँ-मथुरा बाईपास , राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज, जिले भर में सड़को का जाल, नए बिजलीघर समेत सैकड़ों विकास कार्य हुए हैं परंतु भाजपा सरकार के पिछले साढे चार साल के कार्यकाल में कोई भी नया विकास कार्य शुरू नही हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार के अधूरे कार्य भी भाजपा सकार में पूरे नही हो सके हैं। आने वाले 2022 में समाज के हर वर्ग के समर्थन से अखिलेश यादव इस सूबे के मुख्यमंत्री अवश्य बनेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव, जिला महासचिव ध्रुव यादव, जिला उपाध्यक्ष अमन सैफी, जिला मीडिया प्रभारी सम्राट सिंह, बिल्सी विधानसभा अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह यासीन, प्रभात अग्रवाल, अहमद गद्दी, बलवीर सिंह यादव, भानु प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version