उझानी। पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी में हुई व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने घर से चोरी हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नारायणगंज में 13 जून की रात शिव अदलक्खा के घर में चोरी हुई थी। घर में छत के रास्ते घुसे चोर सोने और हीरे के आठ लाख कीमत के गहने चोरी कर फरार हो गए। व्यापारी शिव अदलक्खा ने चोरी में करीब छह-सात लाख रुपये का नुकसान बताया था। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने चेक किए जिसमे एक युवक घर में दाखिल होता हुआ नजर आ रहा था। आज रविवार दोपहर सीओ भूषण वर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि नगर में दो चोरी की घटना के मामले में गोविंदा पुत्र रामखिलाडी को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। गोविंदा को चोरी का माल बेचने जाते वक्त शिव मंदिर पुरानी मंड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ से अभियुक्त गोविन्द ने शिव अदलक्खा के अलावा सहसवान रोड़ पर मुकेश पुत्र रतनलाल के घर में चोरी की वारदात को कबूला है। गोविन्दा ने बताया कि उसने अपनी चाची हरदेवी के साथ पंजाबी कॉलोनी, सहसवान रोड पर रात में घरों में चोरी की थी। पुलिस ने गोविंदा और उसकी चाची हरदेवी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।