बदायूं। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा। उनको देखते ही दलालों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने 14 दलाल को हिरासत में लिया है, साथ ही पांच कार और उनमे मौजूद दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए हैं।
मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजेश कुमार और इस्पेक्टर कोतवाली हरपाल सिंह बालियान एआरटीओ कार्यालय पहुँचे। पुलिस और अफसरों के पहुंचते ही दलालों के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक दलालों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से कागजात जब्त कर लिए।
कार्यालय के बाहर कार में ही दलाली का धंधा चल रहा था। कार में लैपटॉप प्रिंटर आदि बरामद हुए हैं। इस दौरान कार्यालय व परिसर में डटे कुछ दलाल इधर-उधर भागने में कामयाब हो गए।
दलालों से जकड़ा है कार्यालय
एआरटीओ कार्यालय दलालों के चंगुल में बुरी तरह जकड़ा हुआ है। बगैर दलालों से संपर्क किए आम आदमी यहां कोई भी काम नहीं करा सकता। बीते दिनों एक दलाल ने कार्यालय में अपनी फाईल बढ़ाई तो बाबू कैलाश चंद्र जोशी ने कुछ देर इंतजार करने को कह दिया इस पर दलाल बौखला गया और बाबू से ईंट से हमला कर दिया था। हालाँकि बाबू को ईंट नहीं लगी। बाद में दलाल भाग गया था।