बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी एक युवक को गुजरात एटीएस ने बीती देर रात गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर गुजरात चली गई। युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल से जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी युवक के पिता का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसे बेदखल कर दिया गया है।
शनिवार रात गुजरात से एटीएस इंचार्ज वीएस बाघेला समेत दो सदस्यीय टीम सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। यहां उन्होंने सर्विलांस की मदद से आदर्श नगर कॉलोनी के गली नंबर दो के रहने वाले सुभाष सक्सेना के घर पर दबिश दी। यहां से एटीएस सुभाष के बेटे अमन सक्सेना को सिविल लाइंस कोतवाली ले गई। जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई मगर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर मीडिया आने लगी जिसके बाद ATS ने उसे थाने से हटाकर कहीं और पूछताछ की और बाद में अपने साथ लेकर चली गई।
एटीएस ने युवक की निशानदेही से दो मोबाइल भी जब्त किये, जिनका डाटा खंगाला जाएगा। ईमेल द्वारा धमकी में तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं। बदायूं के अमन के अलावा गुजरात के युवक, युवती का नाम आया तो वहां की एटीएस भी सक्रिय हो गई। इसके बाद से तीनों आरोपितों की जानकारी जुटायी जा रही थी, जिससे उन्हे पकड़ा जा सके। सर्विलांस के माध्यम से अमन की लोकेशन बदायूं में ट्रेस होते ही टीम रात में शहर आ गई।
पढ़ाई छोड़ चुका आरोपी, परिवार से भी बेदखल
आरोपी अमन सक्सेना अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। अमन बरेली के राजर्षि कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, जिसे उसने बीच में ही छोड़ दिया था। परिवार ने उसे खराब चाल-चलन के चलते अखबार में इश्तिहार देकर बेदखल कर दिया था लेकिन वह रात को घर पहुंच जाता था। पिता का कहना है कि कई साल से वह दिल्ली में रह रहा है। वहां एक युवती के चक्कर में वह फंस गया है और यहां केवल पैसे मांगने आता है। 2 दिन पहले भी रुपए मांगने आया था लेकिन रुपए नहीं दिए।
अमन सक्सेना लैपटाप चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। उस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटाप बरामद कर उसे छोड़ दिया था। इसके अलावा उसकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध रही हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने अमन को कई साल से नहीं देखा। वह कब आता और कब जाता था, यह किसी को नहीं पता है।