बदायूं। शहर में दिन दहाड़े चोरों ने बैंक के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए 9 लाख रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के खंडसारी मोहल्ला निवासी विनय अग्रवाल घी व्यापारी हैं। उन्होंने सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने कर्मचारी राहुल गुप्ता को 8.77 लाख रुपये लेकर जमा कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा भेजा था। राहुल के मुताबिक वह सुबह करीब पौने 11 बजे बैंक के अंदर लाइन में लगा था। इसी दौरान उसने बराबर में पड़ी बेंच पर रुपयों से भरा बैग रख दिया। कुछ ही देर में उसकी नजर बेंच पर पड़ी तो बैग गायब था।
बैग गायब देखकर राहुल ने शोर मचाया। इससे बैंक के गार्ड व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बैंक का गेट बंद कर दिया गया। वहां मौजूद लोगों की तलाशी ली गयी लेकिन किसी के पास बैग नहीं मिला। सूचना पर व्यापारी विनय अग्रवाल और पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक रुपयों से भरा बैग उठाकर भागते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
व्यापारी विनय अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने शाखा प्रबंधक से घटना के बारे में बात करना चाहा तो उन्होंने तुरंत कह दिया कि इससे उनका कोई मतलब नहीं है। बैंक प्रबंधक के इस व्यवहार से व्यापारी काफी आहत दिखे। घटना के बाद कुछ देर में ही बैंक पर तमाम व्यापारी पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक की सिक्योरिटी की लापरवाही से घटना हुई है। शीघ्र घटना का राजफाश कराए जाने की मांग की है। वहीं एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि घटना का फुटेज मिल गया है, इस घटना के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही उचक्कों का पता लगा लिया जाएगा।