उझानी। सोमवार शाम नगर के छ्तुइया फाटक पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। कछला की तरह से आने वाली फ़िल्मी स्टाइल में एक कार बैरीकेडिंग तोड़ एक अधेड़ को रोंदते हुए रेलवे लाइन पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा शाम करीबन 7 बजे हुआ। कासगंज जाने वाली ट्रेन के लिए छ्तुइया फाटक पर बैरीकेडिंग लगी हुई थी। अचानक ही कछला की ओर से आने वाली एक तेज रफ्तार कार बैरीकेडिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए रेलवे लाईन पर पहुँच गयी। नशे की हालत में कार सवार युवकों ने सामने से आते हुए एक अधेड़ को भी बुरी तरह रौंद दिया, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में बैठे तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
घटना के कुछ ही मिनट बाद ट्रेन फाटक के समीप जा पहुंची जिसे रेलवे कर्मचारियों ने सिग्नल देकर रुकवाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जीआरपी के जवानों ने रेलवे ट्रैक से कार हटाकर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। बदायूं निवासी युवकों ने बताया वो एटा से वापस लौट रहे थे। वहीं हादसे में घायल गाँव हरहरपुर निवासी पालाराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।